रबडी़ खीर बनाने की विधि | rabri kheer banane ki vidhi

रबडी़ खीर बनाने की विधि 

रबडी़ खीर बनाने की सामग्री :- 

  • रबडी़ - 250 ग्राम
  • चावल - 1/4 कप (50 ग्राम)
  • चीनी - 1/2 कप (100 गाम) 
  • इलायची पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
  • किशमिश - 1 टेबल स्पून
  • बादाम - 10 से 12 नग 
  • काजू - 10 से 12 नग 
  • दूध - 1 लीटर। 
rabri kheer recipe images, rabri kheer images, rabdi kheer images
rabdi kheer recipe

रबडी़ खीर बनाने का तरीका :- 

  • चावलों को अच्छे से साफ करके धोकर पानी में 1/2 घंटे के लिए भिगो कर रख दीजिए।  
  • इसके बाद पानी हटाकर चावलों को दरदरा पीस लीजिए, दूध को भगोने में डाल कर उबालने के लिए रख दीजिए।  
  • दूध में उबाल आने पर भीगे पिसे चावल डाल दीजिए और अच्छी तरह चलाते हुये मिला दीजिये।  
  • अब दूध को हर 1 से 2 मिनिट में चलाते रहें और गैस की आंच को मीडियम ही रखें।  
  • काजू और बादाम को बारीक टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए।  
  • जब चावल पक जाएं, दूध और चावल मिल कर एक हो जाये तब कटे हुये काजू, बादाम और किशमिश खीर में डाल दीजिये। 
  • चावल और मेवे सभी मुलायम हो गये हैं और खीर गाढ़ी हो गई है, गैस बंद कर दीजिए। 
  • अब खीर में चीनी डाल दीजिये, इलाइची मिला दीजिये और खीर को 2 से 3 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए।  
  • ताकि चीनी घुल जाये, ढक्कन खोलिये और खीर को अच्छी तरह चला दीजिये।  खीर को थोड़ा ठंडा होने के बाद, इसमें रबडी़ डाल कर मिला दीजिए। 
  • खीर बनकर तैयार है, प्याले में निकाल लिजिए और बारीक कटे हुए काजू बादाम से सजाएं और सर्व कीजिए।  
  • रबड़ी खीर ठंडी और गरम दोंनों ही तरह की अच्छी लगती है, रबडी़ खीर को फ्रिज में रख कर के 3 दिनों तक खाया जा सकता है। 

पनीर की खीर बनाने की विधि | paneer ki kheer banane ki vidhi

  1. rabri kheer
  2. rabri kheer recipe in hindi
  3. rabri kheer recipe in urdu
  4. rabri kheer in karachi
  5. rabri kheer price in karachi
  6. rabdi ki kheer
  7. rabri kheer recipe
  8. rabri wali kheer
  9. rabri kheer shireen anwar
  10. best rabri kheer recipe
  11. chocolate rabri kheer
  12. white chocolate rabri kheer
  13. rabri kheer hindi recipe
  14. how to make rabri kheer
  15. rabri kheer in urdu
  16. rabri kheer recipe in english
  17. rabri ki kheer recipe in urdu
  18. rabdi jaisi kheer
  19. rabri kheer ki recipe
  20. rabri kheer banane ka tarika
  21. best rabri kheer in karachi
  22. rabri kheer banane ki tarkeeb
  23. lahori rabri kheer
  24. recipe of rabri kheer
  25. recipe of rabri kheer in urdu
  26. rabri and kheer

टिप्पणियाँ